जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था. इसके चलते जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों परेशान थे. अपनी आजीविका को लेकर पर्यटन व्यवसायियों की चिंता काफी बढ़ गई थी. लेकिन, अब सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को राहत देते हुए पर्यटन स्थलों के साथ ही सरकारी और निजी म्यूजियम को भी सैलानियों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्थलों को पूरी एहतियात के साथ खोलने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की हैं. पर्यटन व्यवसाय को लेकर सरकार के इस कदम के बाद जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में आजीविका मिल सकेगी.
गौरतलब है कि जैसलमेर की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी पर्यटन व्यवसाय ही माना जाता है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से पर्यटन व्यवसाय पिछले 2 महीने में पूरी तरह ठप पड़ गया है. लेकिन, अब सरकार के आदेशों के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने शुरू कर दिए हैं. वहीं, सरकारी और निजी म्यूजियम भी सैलानियों के स्वागत के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.