पोकरण (जैसलमेर).शहर के जैसलमेर रोड पर शक्ति स्थल के पास शुक्रवार देर शाम को हाइड्रो की टक्कर से थ्री व्हीलर टैक्सी पलट गई. इसके चलते टैक्सी में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची तथा गंभीर घायलों को अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया.
जानकारी के अनुसार टैक्सी में सवार पो निवासी खुशाल पुत्र किशनाराम, वीरेन्द्र पुत्र अचलाराम, धर्माराम पुत्र माणकराम टैक्सी में सवार होकर सांकड़ा फांटा से शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान शक्ति स्थल के पास पीछे से आ रही हाइड्रो ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिसके चलते टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई तथा टैक्सी में सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर 108 के पायलट सवाईसिंह उज्जवल और ईएमटी मनोज मौके पर पहुंचे तथा गंभीर घायलों को 108 की सहायता से पोकरण अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने तीनों गंभीर घायलों का उपचार शुरू किया.
रतनगढ़ में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल