पोकरण (जैसलमेर).जैसलमेर से बीकानेर जाने वाले नेशनल हाईवे- 11 पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे हो गया. हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार बड़ली नाथूसर निवासी कैलाश पुत्र अमृतलाल पालीवाल, अशोक पुत्र राधा किशन पालीवाल, जितेंद्र पुत्र पुखराज पालीवाल शनिवार देर रात को रामदेवरा से पोकरण की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रामदेवरा बाईपास पर बीएसएफ के पास बोलेरो ने बाइक सवार तीनों को चपेट में ले लिया, जिसके चलते बाइक पर सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 के पायलट सवाई सिंह उज्जवल और ईएमटी दीपक मौके पर पहुंचे. मृतकों के शव को लेकर पोकरण अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने तीनों के शवों को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.