राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: NH- 11 पर पोकरण के पास बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत - road accident on Pokhran NH-11

जैसलमेर में पोकरण से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 11 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. यह हादसा तेज गति से आ रहे बोलेरो के बाइक में टक्कर मारने के चलते हुआ है.

accident in Pokhran, पोकरण न्यूज
पोकरण के NH-11 पर सड़क हादसा

By

Published : Feb 14, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 9:53 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).जैसलमेर से बीकानेर जाने वाले नेशनल हाईवे- 11 पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे हो गया. हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पोकरण के NH-11 पर सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार बड़ली नाथूसर निवासी कैलाश पुत्र अमृतलाल पालीवाल, अशोक पुत्र राधा किशन पालीवाल, जितेंद्र पुत्र पुखराज पालीवाल शनिवार देर रात को रामदेवरा से पोकरण की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रामदेवरा बाईपास पर बीएसएफ के पास बोलेरो ने बाइक सवार तीनों को चपेट में ले लिया, जिसके चलते बाइक पर सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 के पायलट सवाई सिंह उज्जवल और ईएमटी दीपक मौके पर पहुंचे. मृतकों के शव को लेकर पोकरण अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने तीनों के शवों को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें.मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव, पुलिस बल तैनात

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से तीनों मृतकों के बारे में जानकारी एकत्रित कर जांच शुरू की. हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. दूसरी ओर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में लिया.

Last Updated : Feb 14, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details