पोकरण (जैसलमेर).शहर में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोकरण पुलिस ने तीन बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के आदेशानुसार वृत्ताधिकारी पोकरण मोटा राम गोदारा के निर्देश में गठित टीम ने अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-श्रीगंगानगरः लापरवाही ने लील ली मासूम की जान, घटना CCTV में कैद
वृत्ताधिकारी मोटा राम गोदारा ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई कर सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया चोरी करने के आरोपी जोगाराम पुत्र मोतीराम निवासी शोभाला जेतमाल जिला बाड़मेर, जेठाराम पुत्र सुंडा राम निवासी बेरासर सांडवा जिला चूरू और देवाराम पुत्र नारायण लाल निवासी सेंडवा की ढाणी ओसियां जिला जोधपुर को बोलेरो कैंपर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.