राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पोकरण में बोलेरो चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - बोलेरो चोरी के मामले

पोकरण पुलिस ने तीन अलग-अलग बोलोरो चोरी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्र में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

Pokaran news, Bolero theft case, accused arrested
पोकरण में बोलेरो चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 9:08 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).शहर में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोकरण पुलिस ने तीन बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के आदेशानुसार वृत्ताधिकारी पोकरण मोटा राम गोदारा के निर्देश में गठित टीम ने अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-श्रीगंगानगरः लापरवाही ने लील ली मासूम की जान, घटना CCTV में कैद

वृत्ताधिकारी मोटा राम गोदारा ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई कर सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया चोरी करने के आरोपी जोगाराम पुत्र मोतीराम निवासी शोभाला जेतमाल जिला बाड़मेर, जेठाराम पुत्र सुंडा राम निवासी बेरासर सांडवा जिला चूरू और देवाराम पुत्र नारायण लाल निवासी सेंडवा की ढाणी ओसियां जिला जोधपुर को बोलेरो कैंपर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पिछले महीने पुलिस थाना में वार्ड नंबर एक निवासी वहीद दुल्ला उर्फ वहीद खान प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 जुलाई को घर के आगे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. वहीं 23 जुलाई को व्यास कॉलोनी पोकरण निवासी हर्षवर्धन सिंह पुत्र भगवत सिंह राजपूत ने थाने में घर के आगे खड़ी बोलेरो कैंपर चोरी होने की प्राथमिक दर्ज करवाई थी.

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसाः अलवर में मकान का लिंटर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

इसी क्रम में भीलवाड़ा हाल निवासी रामदेव कॉलोनी हेमंत कुमार पुत्र घेवर राम मेघवाल ने 6 अगस्त को थाने में बोलेरो कैंपर चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. तीनों बोलेरो कैंपर चोरी होने की घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ गहनता से जांच शुरू कर गाड़ियों सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details