पोकरण (जैसलमेर).फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आए सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने रामदेवरा पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.
बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु गौरतलब है कि प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए विभिन्न राज्यों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने यहां पहुंचे हैं. भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन की तरफ से यहां पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए.
अल सुबह 5 बजे मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार खुलते ही रामसा पीर की जय जयकार करते हजारों श्रद्धालु समाधि स्थल के दर्शन करने पहुंचे. प्रातः 5 बजे बाबा के समाधि को दूध, दही, घी सहित पंचामृत से विशेष रूप से नहलाया गया. वो समाधि पर मखमली चादर चढ़ाकर काजू बदाम अखरोट का प्रसाद चढ़ाया गया.
पढ़ें-आशियाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, यूआईटी की 540 भूखंडों वाली विवेकानंद कॉलोनी के लिए जल्द होंगे आवंटन
प्रातः 8 बजे बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. सभी श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. जिससे समाधि स्थल के आसपास पूरे दिन मेलनूमा माहौल देखने को मिला.