जैसलमेर. जिले में अस्पताल प्रबंधन कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस की चुनौतियों का सामना करने के लिए क्या तैयारियां कर रहा है. यह जानने के लिए हमने बात की डॉ वीके वर्मा से.
डॉ. वीके वर्मा से खास मुलाकात इस दौरान डॉक्टर वर्मा ने बताया की तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिशुरोग विशेषज्ञ, फिजिशियन सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक रखकर सभी आवश्यक तैयारियां कर दी गई हैं. इसके लिए अस्पताल में 20 बैड का बच्चों के लिए एक अलग से कोविड वार्ड स्थापित कर दिया गया है. जिसमें सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप लाइन उपलब्ध है. डॉ. वर्मा ने कहा कि उनका मानना है कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित नहीं होंगे. क्योंकि उनका इम्युनिटी सिस्टम बेहतर होता है.
पढ़ें-Monsoon 2021 : जानें राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून
वहीं ब्लैक फंगस को लेकर डॉ. वर्मा ने कहा की कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें उपचार के लिए भर्ती करवाया जा रहा है. उन्हें स्टॉराइट अधिक मात्रा में न दिया जाए यह सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं उनसे विभागीय अधिकारी टेलिफोनिक जरिए से संपर्क कर ब्लैक फंगस के लक्षणों के बारे में जानकारी देने के साथ उनसे फीडबैक ले रहे हैं.
नौतपा का असर, गर्मी में समाज सेवा
जैसलमेर में भीषण गर्मी में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस के जवानों को गर्मी और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं शीतलपेय और अल्पाहार मुहैया करा रही हैं.
नौतपा में पुलिस कर्मियों को शर्बत शहर में रियल स्माइल ग्रुप की ओर से जैसलमेर शहर के विभिन्न चौराहों और चेक पॉइंट्स पर तैनात पुलिस के जवानों को दोपहर की तेज गर्मी के दौरान पिछले 8 दिन से नींबू पानी, ज्यूस और शीतलपेय उपलब्ध करवाया जा रहा है.