जैसलमेर.देश और प्रदेश में 1 मार्च से तीसरे चरण का वैक्शीनेशन शुरू हो गया है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगियों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं जैसलमेर जिले में तीसरे चरण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स और उपनिवेशन अधिकारी, जिन्हें पहला डोज लगवाया जा चुका है, उनको दूसरा डोज लगवाया जा रहा है. जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय के माॅडल वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड वैक्शीनेशन के दूसरे डोज का टीका लगवाया.
इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण में दो डोज लगावाए जाते हैं. इसके तहत उन्होनें यह दूसरा डोज लगवाया है. उन्होनें कहा कि तीसरे चरण का टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूर्णतः सतर्क है. जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि अब तक जिले में जो भी टीकाकरण हुआ है, उनमें से किसी में भी कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है.