पोकरण (जैसलमेर). शहर में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोर एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं. चोरों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए देर रात एक रहवासी मकान पर सेंध लगाकर करीब 25 तोला सोना व नकदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण थाना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, एसआई हनीफ खान सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.
जानकारी के अनुसार पोकरण फलसुंड सड़क मार्ग के समीप साईं बाबा मंदिर के पास स्थित बुद्धदान रतनू के मकान में देर रात चोरों ने धावा बोला. मकान में स्थित पीछे के कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का ताला तोड़ उसमें रखे करीब 25 तोला सोने के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. रतनू के पुत्र विकास ने बताया कि सुबह जागने के बाद वे नीचे पहुंचे तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने के आभूषण व नकदी गायब मिली.