जैसलमेर.जिले में आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले विश्व विख्यात मरू महोत्सव में इस बार कई नवाचार देखने को मिलेंगे. कई सालों के बाद इस बार तीन दिवसीय महोत्सव से पहले 6 तारीख को पोकरण में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से सुबह से दोपहर तक कार्यक्रम रखे गए हैं. जिससे यह आयोजन इस बार 4 दिन का होगा.
मरू महोत्सव में होंगे कई नवाचार महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या को ऊंचे आयाम देने के लिए प्रशासन की तरफ से सेलिब्रिटी गायक कलाकारों के तौर पर वडाली पिता-पुत्र की जोड़ी और बॉलीवुड गायिका रिचा शर्मा को बुलाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि 7 फरवरी को पूनम स्टेडियम में सजने वाली सांस्कृतिक सांझ में सूफी गायक और संगीतकार पूरनचंद वडाली और उनके पुत्र लखविंदर वडाली अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. जबकि 9 फरवरी को सम के धोरों पर शाम के समय बॉलीवुड और भक्ति गायिका रिचा शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देगी. इन कलाकारों से प्रशासन की बातचीत हो चुकी है और जल्द ही इस पर मुहर भी लग जायेगी.
पढ़ें - गए थे शादी में, मजाक-मजाक में पानी समझकर गटक गए भांग, 9 लोगों की तबियत बिगड़ी
मरू महोत्सव के पहले दिन 6 फरवरी को पोकरण में दिन के समय शोभायात्रा, विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और यह करीब दोपहर बाद 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद शाम को जैसलमेर के प्राचीन गड़ीसर सरोवर से ऐतिहासिक दुर्ग के लक्ष्मीनाथ मंदिर तक हेरिटेज वॉक होगी. दुर्ग की अखेप्रोल में इस बार लेजर शो का कार्यक्रम भी रखा गया है और इतने बड़े स्तर पर लेजर शो का पहली बार जैसलमेर में प्रदर्शन किया जाएगा.
इस बार भी हर साल की तरह मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जाएगा. इन दोनों प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में इस बार विदेशी सैलानियों को जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है और ऐसा हुआ तो उनके लिए अलग से यह दोनों प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.
पढ़ें - सीमावर्ती जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, BSF भी अलर्ट मोड पर
इसके अलावा इस बार प्रशासन ने नवाचार करने के तर्ज पर सेंड आर्टिस्ट से भी संपर्क किया है और घुड़दौड़ के आयोजन स्थल में भी बदलाव किया है. जिला प्रशासन ने इस बार धोरों की झनकार कार्यक्रम के जरिए लगभग 800 से 1000 लोक कलाकारों की ओर से एक साथ प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने का लक्ष्य भी रखा है.