राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft case in Jaisalmer: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, 40 लाख से अधिक के सामान की चोरी का दावा - चोरी की वारदात को अंजाम दिया

जैसलमेर के पोकरण में चोरों ने एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार का दावा है कि चोर करीब 40 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए.

Theft case in Jaisalmer, shopkeeper claims stuff worth rs 40 lakh stolen
Theft case in Jaisalmer: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, 40 लाख से अधिक के सामान की चोरी का दावा

By

Published : Jul 13, 2023, 6:51 PM IST

जैसलमेर. परमाणु नगरी पोकरण में चोरों का लगातार आंतक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान को चोरों के लूटने का है. दावा है कि चोरों ने दुकान से 40 लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया. बढ़ती चोरियों की घटना से व्यापारी आक्रोशित हैं. इसके विरोध में कई व्यापारियों ने दुकाने बंद कर प्रदर्शन किया और पुलिस से जल्द चोरियों का खुलासा करने की मांग की है.

चोरी की सूचना मिलते ही एएसपी नीतेश आर्य, सीओ कैलाश बिश्नोई, एसएचओ चुन्नीलाल बिश्नोई सहित भारी पुलिस जाप्ता और एक्सपर्ट पुलिस जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का बारिकी से मुआयना किया. पीड़ित व्यापारी नरेन्द्र गांधी ने दावा किया कि 40 लाख से अधिक का सामान चोरों ने चुरा लिया और फरार हो गए. चोरी गए सामान में अलग-अलग ड्राई फूट के दर्जनों कट्टे और अन्य महंगा सामान भी चोर लेकर फरार हो गए.

पढ़ें:सिरोही में चोरों ने 6 घरों के तोड़े ताले, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

पीड़ित व्यापारी सुबह जैसे ही अपनी दुकान पहुंचा, तो दुकान के पीछे वाले शटर का ताला टूटा मिला. जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. होटल के सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य तकनीकी सहायता से मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी विकास सांगवान ने सख्ती से रात्रि गश्त करने और जल्द चोरी का खुलासा करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं चोरों की तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी शुरू करवा दी है.

पढ़ें:Jodhpur Crime News Theft: मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि पूर्व में भी एक व्यापारी की गैंस एंजेसी के सामने वाली दुकान में गत 4 जुलाई को चोरी की वारदात हुई थी. इसमें चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे. फिर 9 दिन बाद दूसरी दुकान के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरों ने पार कर लिया. पुलिस पहली चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई कि अब दूसरी दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया. इन दोनों घटनाओं से व्यापारी आक्रोशित हैं और पुलिस का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details