जैसलमेर.राजस्थान के पर्यटन मानचित्र में विशेष पहचान बना चुका स्वर्णनगरी जैसलमेर में नववर्ष मनाने के बाद अब देशी-विदेशी सैलानियों के लौटने का सिलसिला शनिवार से प्रारंभ हो गया है. इस दौरान शहर छोड़ने से पहले सैलानियों ने दूर से नजर आने वाले सोनार दुर्ग को अपने कैमरे में कैद भी किया. स्वर्णनगरी जैसलमेर में गत गुरूवार रात्रि सम और खुहड़ी के रिसोर्ट में पर्यटकों ने उल्लास और उमंग के साथ नए साल का जश्न मनाया.
सैलानियों ने जैसलमेर के सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों पर राजस्थानी लोक संगीत, पॉप म्यूजिक और पंजाबी संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आए थे. इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच नववर्ष का स्वागत किया. जैसलमेर में नववर्ष पर होटलों तथा रिसोर्ट में जो नो रूम वाला माहौल बना था वो अब आगामी दिनों में नहीं रहेगा. हालांकि शीतकालीन अवकाश जनवरी माह के पहले सप्ताह तक होने से सैलानियों की आवक बनी रहेगी.