जैसलमेर.जिले में पिछले दिनों कोविड केयर सेंटर के बाथरूम में बुजुर्ग के फिसल कर गिरने से मौत का मामला सामने आया था. जिसमें लापरवाही बरतने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक जांच समिति का गठन किया था. इस समिति में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई और भाजपा आईटी प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी शामिल है.
बुजुर्ग की मौत की जांच के लिए जैसलमेर पहुंची टीम वहीं, शुक्रवार को ये टीम मामले की जांच के लिए जैसलमेर आई और मृतक लादूराम जोशी के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही परिजनों से मामले की जानकारी ली.
जांच टीम के प्रभारी जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि परिजनों से बातचीत करने के बाद कई आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं. जिनमें कोविड-19 के जो प्रोटोकॉल है उसके विपरीत काम होने की जानकारी मिली है.
उन्होंने कहा कि परिजनों से मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला कलेक्टर से मिलकर पूरे मामले पर जानकारी लेंगे और उसके बाद अंतिम रिपोर्ट बनाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर पूरे मामले को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सामने भी प्रस्तुत किया जाएगा.
वहीं, जिला कलेक्टर ओर से इस मामले को लेकर गुरूवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा गया था कि इस पूरे मामले में कहीं पर भी लापरवाही नहीं बरती गई थी बल्कि नर्सिंगकर्मी ने स्वयं की जान जोखिम में डालकर बिना पीपीई किट के कोविड-19 में जाकर संक्रमित को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया था, इस पर जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं यदि लापरवाही नहीं थी तो जिला प्रशासन सीसीटीवी फुटेज दिखाए.
भाजपा आईटी प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि परिजनों से मिलकर जो जानकारी मिली है वो राजस्थान और जैसलमेर में कोविड-19 के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाओं में किए जा रहे दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. जोशी ने कहा कि ऐसी घटना होने के बाद भी शासन और प्रशासन की ओर से मामले में लीपापोती करना शर्मनाक है, जिस पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष से आगे की कार्रवाई के लिए चर्चा की जाएगी.
पढ़ें-जैसलमेर: नहरी क्षेत्र में 1 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कांग्रेस की वर्तमान गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कोरोना संक्रमण रोकने की बजाय खुद की सरकार को बचाने में लगे रहे और कोरोना ने प्रदेश में अपने पैर पसार लिए हैं. बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वयं के गृह जिले में कोरोना चरम पर है.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे राजस्थान में लापरवाही बरती जा रही है, लेकिन जैसलमेर का ये जो मामला है वो बहुत ही दर्दनाक था और वहां की परिस्थितियों को लेकर अब तक जो जानकारी मिली है वो बहुत ही गंभीर है. बिश्नोई ने कहा कि इस तरह की लापरवाही दोबारा नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार से बातचीत करेंगे और जरूरत पड़ी तो इसे विधानसभा में भी उठाएंगे ताकि लापरवाही के चलते ऐसे सस्ते में किसी की जान जोखिम में ना पड़े.