राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 8, 2019, 5:52 PM IST

ETV Bharat / state

शाही रेल 'पैलेस ऑन व्हील्स' पहुंची धोरों की धरती जैसलमेर, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

शाही रेलगाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स' अपने नये रूप में इस वर्ष के पर्यटन सत्र की पहली यात्रा में जैसलमेर पहुंची. पर्यटन सीजन के पहले शाही रेल में कुल 25 यात्री पहुंचे. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया.

पैलेस ऑन व्हील्स न्यूज, Shahi Palace on Wheels news, जैसलमेर न्यूज

जैसलमेर. शाही अंदाज में रंगीले राजस्थान की सैर करवाने वाली शाही रेलगाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स' अपने नये रूप में इस वर्ष के पर्यटन सत्र की पहली यात्रा में जैसलमेर पहुंची. पर्यटन सीजन के पहले फेरे रेत के समंदर पहुंची. शाही ट्रेन का रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया. मेहमाननवाजी के लिए विख्यात रंगीले राजस्थान में स्वर्णनगरी की धरा पर मेहमानों का तिलक लगाकर आदर सत्कार किया गया. इस पर्यटन सीजन के पहले फेरे पर आई शाही रेल में 25 यात्री पहुंचे.

लोक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की संगत से माहौल खुशनुमा कर दिया. पर्यटन सीजन के पहले फेरे में 25 देशी - विदेशी मेहमान स्वर्णनगरी पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर मिले अदभूत सत्कार से मेहमानों के चेहरों पर अनूठी खुशी देखने को मिली. सैलानियों ने मेहमाननवाजी के लिए सभी का आभार जताया. पर्यटन सीजन के पहले फेरे स्वर्णनगरी पहुंचने पर पर्यटन व्यवसाईयों ने गर्म जोशी से सैलानियों का स्वागत किया.

शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जैसलमेर

पैलेस ऑन व्हील्स के सलाहकार महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के सौजन्य से पिछले 37 वर्षों से चलाई जा रही है. यह शाही रेलगाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स' सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित है. इस वातानुकूलित ट्रेन में 41 केबिन्स है. शाही रेलगाड़ी पर्यटकों को एक सप्ताह की अविस्मरणीय यात्रा करवाती हैं.

पढ़ें:अलवर के बहरोड़ थाने से ऐसे भागा था विक्रम उर्फ पपला, फिर पुलिस ने यूं किया था पीछा...देखें EXclusive VIDEO

इस पर्यटक सीजन के लिए ट्रेन में अब तक 70 से 80 प्रतिशत बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है. इस वर्ष यह रेल इस वर्ष सितंबर 2019 से अप्रैल, 2020 तक सैलानियों को हर बुधवार नई दिल्ली से जयपुर-सवाईमाधोपुर-चित्तौडग़ढ़-उदयपुर-जैसलमेर-जोधपुर-भरतपुर और आगरा की यात्रा करवा पुनः नई दिल्ली लाएगी. शाही रेलगाड़ी इस पर्यटक सत्र के दौरान कुल 34 फेरे लगाएगी.

रेलवे स्टेशन पर आदर सत्कार के बाद सैलानियों ने ऐतिहासिक गडीसर सरोवर का निहारा और धोरों की धरती में झील को अपने कैमरों में जमकर कैद किया. शाही ट्रेन में सफर करने वाले देशी - विदेशी सैलानियों ने स्वर्णनगरी की कलात्मक हवेलियों का भ्रमण किया और आकर्षक नक्काशी कला की जमकर प्रशंसा की. मेहमानों ने सोनार दुर्ग का भ्रमण कर स्वर्णनगरी की वैभवता व कलात्मकता की अनूठी झांकी देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details