पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में नगरपालिका प्रशासन की ओर से गरीब तबके के लोगों के निवास स्थान पर जाकर मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया गया. पालिका के अध्यक्ष मनीष पुरोहित और पालिका के अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमित लोगों और असहाय लोगों को उनके द्वार पर जाकर मुफ्त में भोजन उपलब्ध करवाया गया.
मनीष पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसकी थीम पर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न वार्डो जाकर असहाय लोगों और कोरोना संक्रमित लोगों को भोजन सुविधा उपलब्ध करवाई गई.
पढ़ें-पुलिस की वर्दी में आए बदमाश गहनों से भरा हुआ बैग लेकर फरार, 3 लोगों का अपहरण कर ले गए
पुरोहित ने बताया कि शहर में असहाय लोगों और कोरोना संक्रमित लोगों को पालिका प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधा के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें पालिका के सहायक राजस्व अधिकारी रामस्वरूप गुचिया के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पालिका के कर्मचारी शंकर गुजराती, छगन कड़ेला, महेन्द्रसिंह, मनोज, इन्द्रा रसोई योजना के हबीर्बुरहमान सहित कई पालिका की टीम की ओर से शहर में घूम कर असहाय लोगों को खाना दिया जा रहा है.
पोकरण में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
पोकरण के पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत डिडाणिया में ग्राम विकास अधिकारी फजलदीन और सरपंच प्रतिनिधि रऊफखां मेहर ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए ग्राम पंचायत के वार्डो और मोहल्लों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया. वहीं ग्राम विकास अधिकारी फजलदीन ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की.