जैसलमेर.पोकरण शहर के व्यास कॉलोनी और कच्ची बस्ती भवानीपुरा में लंबे समय से कच्चा नाला होने के कारण यहां पर रहवास करने वाले वार्डवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
वार्डवासियों ने बताया कि पालिका प्रशासन की ओर से शहर में बिछाई गई सीवरेज लाइन का गंदा पानी व्यास कॉलोनी और कच्ची बस्ती भवानीपुरा में आ रहा है. ऐसे में वार्डवासियों को रहना भी मुश्किल हो गया है.
उन्होंने बताया कि फलसूंड रोड और जयनारायण व्यास सर्कल सीवरेज लाइन का गंदा पानी जलदाय विभाग कार्यालय के पास होते हुए व्यास कॉलोनी और कच्ची बस्ती भवानीपुरा में पहुंचता है. सीवरेज लाइन की पूरी तरह से निकासी नहीं होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी जगह-जगह पर फैल जाता है और वहां पर रहवास करने वाले लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि दोनों कॉलोनियों में चौबीसों घंटे गंदगी में रहना पड़ रहा है.