जैसलमेर.प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि ये जैसलमेर के लिए सौभाग्य की बात है कि सरकार के विधायक और मंत्री यहां है. उन्होंने कहा कि कई विधायक और मंत्री पहली बार जैसलमेर आए है. जिन्हें यहां की ऐतिहासिक इमारतों, मरुस्थल और पर्यटन स्थलों को देखने का और यहां की परिस्थितियों को नजदीक से देखने का अवसर मिला है.
मंत्री ने कहा कि सरकार के यहां आने का लाभ जैसलमेर जिले को आने वाले दिनों में जरूर मिलेगा. वहीं मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश में षड्यंत्र कर रही है, लेकिन वो यहां सफल नहीं हो पाएगी. मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से विधायकों के प्रलोभन को ओर अधिक बढ़ाया जा रहा है और उन्हें कई प्रकार के सपने दिखाए जा रहें है. मंत्री ने कहा कि जनता ने विधायकों को चुनकर अपने क्षेत्र और जिले के विकास के लिए भेजा है. लेकिन ये जो षड्यंत्र किया जा रहा है वो सही नहीं है.