पोकरण (जैसलमेर). शहर में मंगलवार को मोहर्रम के अवसर पर ताजिया निकाला गया. मुस्लिम समाज की ओर से हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में उनकी याद में ताजिया निकाला गया. अकीदत के साथ मनाए गए मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में युवाओं, पुरुषों, बच्चों और महिलाओं ने हुसैन की शहादत को याद कर गम का इजहार किया.
इस अवसर पर दोपहर बाद स्थानीय ताजिया, चौक से ताजिये का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुआ. ताजिये के जुलूस में साथ चल रहे लोगों का जगह-जगह स्थानीय लोगों की ओर से फल वितरण कर, दूध और शरबत पिलाकर स्वागत किया गया.
पढ़ें- अलवर में पपला गुर्जर के नाम का 'आतंकी खेल' शुरू, अब ये बात आ रही सामने
यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, पंचायत समिति कार्यालय, पुलिस थाना, जयनारायण व्यास सर्किल, मदरसा रोड, फकीरों, व्यापारियों के मोहल्ले और मदरसा इस्लामिया से जैसलमेर रोड होते हुए करबला तक पहुँचेगा.
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने परंपरागत रूप से इबादत कर अपने बच्चों, परिवार और आमजन के स्वस्थ रहने के लिए दुआएं की. जुलूस में थानाधिकारी सुखराम विश्रोई पोकरण, उपनिरीक्षक दलपतसिंह चौधरी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल और होमगार्ड के जवान चल रहे थे.