पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण क्षेत्र के लोहारकी गांव में शुक्रवार की देर शाम को निजी ट्यूबवैल पर स्थित रहवासी झौंपे में युवक अशोक पुत्र बाबूराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश चौधरी ने देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस के साथ साथ युवक के परिजनों को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को उतारा और पोकरण राजकीय अस्पताल पहुंचा.
इसके साथ ही युवक के परिजन भी राजकीय अस्पताल पहुंचे. रात में युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. वहीं, परिजनों ने भी ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश चौधरी और उनके परिवारजनों पर हत्या का आरोप लगाया और शव उठाने से मना कर दिया. परिजनों ने पोकरण राजकीय अस्पताल में मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया.
वहीं, शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को सुबह से ही अस्पताल के मोर्चरी के आगे युवक के परिजनों और समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी औऱ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जिस पर कार्यवाहक डिप्टी अरविंद कुमार और पोकरण थानाधिकारी माणकराम विश्नोई मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया.
पोकरण और रामदेवरा पुलिस पहुंची अस्पताल
परिजनों की ओर से युवक की मौत को हत्या बताते हुए ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश और उसके परिवारजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इसके साथ ही मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों की ओर से मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन को लेकर पोकरण थानाधिकारी माणकराम विश्नोई मय जाब्ता और रामदेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके साथ ही कार्यवाहक डिप्टी अरविंद कुमार भी मोर्चरी पहुंचे.