जैसलमेर.पांच सितारा होटल में आतंकियों के घुसने की खबर से हड़कंप मच गया. सबसे पहले आतंकी होटल के गेट पर ड्यूटी दे रहे गार्ड को गोली मारकर होटल के अंदर घुसे और सभी होटल कर्मचारियों और होटल में रुके मेहमानों को बंधक बना लिया (Terror Attack in Jaisalmer ). सूचना मिलते ही जैसलमेर से एनएसजी कमांडो दस्ता, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस जाब्ता सहित अन्य सुरक्षा बलों के जवानों व अधिकारियों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत, एडीएम दाताराम, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला.
इनके अलावा तुरंत सिविल डिफेंस टीम, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस भी पहुंच गई. यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एनएसजी को सम रोड स्थित होटल तक पहुंचने में मदद की. घटनास्थल पर पहुंचते ही देर रात तक एनएसजी ओर पुलिस की टीमों ने ऑपरेशन चलाया गया. कुछ ही देर में आतंकियों को मार गिराया और वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
बाद में पता चला कि ये नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी कमांडो का मॉक ड्रिल ऑपरेशन था. मॉक ड्रिल में आधुनिक हथियारों से लैस लगभग 200 से अधिक ब्लैक कैट कमांडो के साथ बीएसएफ और पुलिस के जवान शामिल हुए. इसमें आतंकियों के एक पांच सितारा होटल में घुसने पर उनसे मुठभेड़ के ऑपरेशन को अंजाम देने का ड्रिल किया गया.