जैसलमेर.शहर में आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के ऐहतियाती उपायों के बारे में जागरुक करने और सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी का पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर प्रशासन, पुलिस और विभागीय अधिकारियों की टीमों द्वारा शनिवार को शहर में प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण किया गया.
इस दौरान माईक द्वारा भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में बताया गया और भीड़ भाड़ से बचकर घरों में रहने और बचाव के लिए फेस मॉस्क, सेनेटाईजर का उपयोग करने, बार-बार पानी से हाथ धोने आदि के बारे में बताया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से जुड़े पेम्पलेट्स भी वितरित किए गए है.
पढ़ेंःसाउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शनिवार को इस पैदल मार्च द्वारा लोगों को कोरोना के रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में पूरा स्वेच्छिक समर्थन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्ररित किया जा रहा है. वहीं आगे भी 31 मार्च तक उसी तरह यथासंभव घर में ही रहे और बहुत जरुरी हो तो ही घर से बाहर निकले.