राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: 17 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने 51 ग्राम पंचायतों के गांवों से लिए सैंपल, कलेक्टर को सौंपे रिपोर्ट - जैसलमेर में भीषण गर्मी

सरहदी जिले जैसलमेर में कोरोना संकट के बीच इन दिनों गर्मी भी विकराल रूप ले लिया है. इसको लेकर जैसलमेर में पेयजल संकट, चारे का संकट और मनरेगा में ग्रामीणों को मिल रहे रोजगार की हकीकत जानने के लिए 17 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने 28 मई को 51 ग्राम पंचायतों के लगभग 150 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सैंपल लिए हैं. साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपे हैं.

jaisalmer news, samples from villages, heat increased
जैसलमेर में गर्मी को लेकर अधिकारियों ने किया सर्वे

By

Published : May 31, 2020, 10:52 AM IST

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में कोरोना संकट के बीच इन दिनों बढ़ी गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के हालात बुरे होते जा रहे हैं. गांवों और ढाणियों में पेयजल संकट से लेकर पशुधन के चारे का संकट और ग्रामीणों के लिए मनरेगा में रोजगार को लेकर आ रही समस्याओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हाल ही में जिले के 17 प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के दलों का गठन कर जिले की 51 ग्राम पंचायतों के लगभग 150 गांवों में ग्रामीणों से फीडबैक लेने भेजा था.

जैसलमेर में गर्मी को लेकर अधिकारियों ने किया सर्वे

जिला कलेक्टर मेहता ने बताया कि अब इन टीमों द्वारा किए गए निरीक्षण के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना शुरू कर दिया गया है. जिन समस्याओं का समाधान जल्द संभव है, उनका आगामी तीन से चार दिनों में निस्तारण कर दिया जाएगा. जैसलमेर में पेयजल संकट, चारे के संकट और मनरेगा में ग्रामीणों को मिल रहे रोजगार की हकीकत जानने के लिए जिले के 17 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने गुरुवार 28 मई को दिन भर जिले की 51 ग्राम पंचायतों के लगभग 150 गांवों का दौरा कर पानी के सैंपल लिए और पानी को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी जुटाए.

इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल से जुड़े प्रबंधन और पेयजल वितरण गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण किया और समस्याओं का समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही पशुओं के लिए चारे की समस्या और इससे संबंधित जरूरी प्रबंधों के बारे में भी जानकारी ली थी.

यह भी पढ़ें-Exclusive: NFSA या अन्य योजनाओं का लाभ नहीं लेने वाले प्रवासी श्रमिकों को 15 जून से मिलेगा राशन

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि गर्मी के दौरान जिले में पानी और पशु चारे की समस्या सामान्य तौर पर बनी रहती है. ऐसे में इन अधिकारियों द्वारा किए गए इस दौरे के बाद जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, उसके अनुसार प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी. जिला कलेक्टर मेहता ने यह भी बताया कि कोरोना संकट के बीच लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ गर्मी के चलते उपजे चारे और पानी के संकट पर भी प्रशासन की पूरी नजर है. जिलेवासियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details