पोकरण (जैसलमेर). नगरपालिका के साभागार में शुक्रवार को टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैंक मुख्य प्रबंधक रामजीलाल मीणा, राजीव जैन, नगरपरिषद जैसलमेर के जिला प्रबंधक आशीष शर्मा, ललित लोढ़ा, सामुदायक संगठन के सीओ छगनलाल सहित कई अधिकारियों ने व्यक्तिगत और समूह ऋण के आवेदन की जांच कर संबंधित बैंक अधिकारियों को दिए.
जिला प्रबंधक आशीष मोदी और ललित लोढ़ा ने बताया कि शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में सुबह 11 बजे डे- एनयुएलएम योजना में व्यक्तिगत और समूह ऋण के लिए आवेदन किए गए उपभोक्ताओं को बुलाया गया और उनसे रूबरू होकर संबंधित कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई.
ललित लोढ़ा ने बताया कि एनयुएलएम योजना के तहत उपभोक्ताओं की ओर से ऋण आवेदन फॉर्म भरकर सीओ छगनलाल के पास जमा करवाए गए थे. उपभोक्ताओं के ऋण आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन करके संबंधित ऋण उपभोक्ताओं को सूचित कर उन्हें ऋण देने के लिए बैंक के अधिकारियों को दिए गए.