राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका सभागार में टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक में 71 लाभार्थियों ने लिया भाग, बैंक अधिकारियों ने उपभोक्ताओं का लिया इंटरव्यू - एनयुएलएम योजना

जैसलमेर के पोकरण में शुक्रवार को टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने की. इस दौरान बैठक में डे- एनयुएलएम योजना में व्यक्तिगत और समूह ऋण के लिए आवेदन किए गए, उपभोक्ताओं को बुलाया गया और उनसे रूबरू होकर संबंधित कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें,District Manager Ashish Modi,  Task force committee meeting
भीलावाड़ा में आयोजित हुई टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Jan 8, 2021, 8:00 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). नगरपालिका के साभागार में शुक्रवार को टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैंक मुख्य प्रबंधक रामजीलाल मीणा, राजीव जैन, नगरपरिषद जैसलमेर के जिला प्रबंधक आशीष शर्मा, ललित लोढ़ा, सामुदायक संगठन के सीओ छगनलाल सहित कई अधिकारियों ने व्यक्तिगत और समूह ऋण के आवेदन की जांच कर संबंधित बैंक अधिकारियों को दिए.

जिला प्रबंधक आशीष मोदी और ललित लोढ़ा ने बताया कि शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में सुबह 11 बजे डे- एनयुएलएम योजना में व्यक्तिगत और समूह ऋण के लिए आवेदन किए गए उपभोक्ताओं को बुलाया गया और उनसे रूबरू होकर संबंधित कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई.

ललित लोढ़ा ने बताया कि एनयुएलएम योजना के तहत उपभोक्ताओं की ओर से ऋण आवेदन फॉर्म भरकर सीओ छगनलाल के पास जमा करवाए गए थे. उपभोक्ताओं के ऋण आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन करके संबंधित ऋण उपभोक्ताओं को सूचित कर उन्हें ऋण देने के लिए बैंक के अधिकारियों को दिए गए.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को टॉस्क फॉर्स कमेटी की बैठक में कुल 71 लाभार्थियों ने भाग लिया. जिसमें एक-एक करके उपभोक्ताओं से इंटरव्यू लिया गया और कार्यों के बारे में जानकारी ली गई. लोढ़ा ने बताया कि बैठक के दौरान उपभोक्ताओं की ओर से ऋण आवेदन में भरे गए आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई.

पढ़ें-PM मोदी से CM गहलोत ने रिफाइनरी के लिए जैसलमेर-बाड़मेर को दो प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ने को कहा

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदन में योजना का नाम, बैंक का नाम, ऋण राशि, शैक्षणिक योग्यता, पूर्व में किसी योजना के तहत ऋण लिया है या नहीं, दिव्यांग है या नहीं, कुल वार्षिक पारिवारिक आय, प्रशिक्षण का अनुभव, प्रस्तावित ऋण राशि, प्रस्तावित उद्यम का विवरण, कुल प्रस्तावित लागत, व्यक्तिगत बैंक ऋण के लिए योजना का प्रारूप, योजना और व्यवसाय, स्थल और दुकान का किराया सहित कई पूरे दस्तावेजों की जांच के बाद उपभोक्ताओं को ऋण लेने की अभिशंषा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details