पोखरण (जैसलमेर). कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच खबरें आ रही है कि तबलीगी जमात के कुछ लोग पोकरण शहर में 19 मार्च से 23 मार्च तक रुके थे. यह खबर सामने आने के बाद शहर में दहशत फैल गई है. साथ ही शहर और जिले का प्रशासनिक अमला गंभीर हो गया है.
जानकारी के अनुसार जमातियों ने शहर के वार्ड नम्बर 1 में ज्यादा से ज्यादा समय बिताया था. जिसके चलते वार्ड नम्बर एक को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. लोगों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वार्ड के चारों तरफ बेरिकेट्स लगा दिए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से सभी वार्ड वासियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.