राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के पोकरण में 5 दिनों तक रुके थे 14 जमाती, पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील

जैसलमेर के पोकरण में तबलीगी जमात के करीब 14 लोग 5 दिनों तक वार्ड नंबर एक में रुके थे. जानकारी सामने आने के बाद पूरे इकाले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से सभी वार्ड वासियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

पोकरण में तबलीगी जमात, tabligi community in Pokaran
पोकरण में तबलीगी जमात

By

Published : Apr 5, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 1:29 PM IST

पोखरण (जैसलमेर). कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच खबरें आ रही है कि तबलीगी जमात के कुछ लोग पोकरण शहर में 19 मार्च से 23 मार्च तक रुके थे. यह खबर सामने आने के बाद शहर में दहशत फैल गई है. साथ ही शहर और जिले का प्रशासनिक अमला गंभीर हो गया है.

पोकरण में 5 दिनों तक रुके थे करीब 14 जमाती

जानकारी के अनुसार जमातियों ने शहर के वार्ड नम्बर 1 में ज्यादा से ज्यादा समय बिताया था. जिसके चलते वार्ड नम्बर एक को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. लोगों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वार्ड के चारों तरफ बेरिकेट्स लगा दिए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से सभी वार्ड वासियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

पढ़ें:गहलोत सरकार ने ब्याज और मंडी शुल्क माफी योजना के तहत राशि जमा कराने की समय सीमा बढ़ाई

चिकित्सा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्ड के 131 जनों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है. साथ ही पोकरण के सबसे बड़े मदरसे के सभी लोगों को घरों में रहने, बिना वजह घरों से बाहर न निकलने, घरों में नमाज पढ़ने, प्रशासन और चिकित्सा विभाग का पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details