जैसलमेर:भारतीय नौ सेना के मोटरसाइकिल सवार जैसलमेर पहुंचे. स्वर्णिम विजय अभियान के तहत पहुंचे दस्ते का खुली बांहों से स्वागत किया गया. पाकिस्तानी सेना को 1971 में धूल चटाने (50th Anniversary Celebrations of 1971 War) और सशस्त्र सेना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना गुजरात के पोरबंदर इलाके से दिल्ली तक का सफर तय कर रही है, इसका एक पड़ाव जैसलमेर बना.
Golden victory year of 1971 war: जांबाजों की गाथा सुन बच्चे बोले- हमें इन पर नाज है
गुजरात के करवर से नई दिल्ली के लिए 6 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 तक मोटरसाइकिल रैली (Motorcycle Rally Of Navy) आयोजित की जा रही है. यह मोटरसाइकिल रैली सीमावर्ती जिले जैसलमेर पहुंची जहां पर भारतीय सेना (Indian Army) ने इसका भव्य स्वागत किया. स्वर्णिम विजय वर्ष (Golden Victory Year) की स्मृति में नौसेना मोटरसाइकिल रैली (Motorcycle) का जैसलमेर युद्ध संग्रहालय (Jaisalmer War Museum) में मेजर जनरल अजयसिंह गहलोत ने स्वागत किया गया। वही नेवी के अधिकारी रियर एडमिरल फिलीपोस ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मेजर जनरल ए एस गहलोत ने सभी नेवी अधिकारियों से बातचीत कर उनका समान किया एवं वही बाद में वापिस लोंगेवाला के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली का उद्देश्य 1971 के युद्ध (50th Anniversary Celebrations of 1971 War) में भारतीय सशस्त्र बलों (Armed Forces) की भूमिका के बारे में जागरूकता (Awareness) फैलाना है. स्वर्णिम विजय अभियान नामक यह अभियान स्वर्णिम विजय वर्ष (Golden Victory Year) और आजादी का अमृत महोत्सव समारोह (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का हिस्सा है. इस अभियान के विभिन्न चरणों में 11 बाइक और दो सहायक वाहनों पर 50 से अधिक नौसैनिक भाग ले रहे हैं.
यह राइड पश्चिमी मोर्चे पर 1971 के अभियानों के विभिन्न लॉन्च पैड्स (Launch Pads) पर होते हुए करवर से नई दिल्ली तक 6,000 किमी की दूरी तय करेगी एवं राइड के दौरान यह अभियान दल संवाद करेगा.