पोकरण (जैसलमेर). भारतीय थलसेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. हाल ही में जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल की अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण किया है. भारतीय थल सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर यह जानकारी साझा की है.
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में गत मंगलवार 23 मार्च को अपडेटेड आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. जो साउथ वेस्टर्न कमांड की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है. इस मिसाइल प्रणाली से विमान को 30 किलोमीटर की दूरी और 18000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट किया जा सकता है. इसके साथ ही आकाश मिसाइल लड़ाकू जेट विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलेस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता रखता है.