राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सियासी बवंडर के बीच जैसलमेर में उठा धूल का गुबार

जैसलमेर में बुधवार शाम को तेज तूफानी हवाएं चलीं. इस दौरान एकाएक आसमान में अंधेरा सा छा गया. इस दौरान रास्ते में चल रहे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जैसलमेर में सियासी तूफान  जैसलमेर में आई आंधी  जैसलमेर का मौसम  राजस्थान का मौसम  rajasthan weather  jaisalmer weather  storm in jaisalmer  political storm in jaisalmer  storm in jaisalmer  jaisalmer news
जैसलमेर में चलीं तूफानी हवाएं

By

Published : Aug 5, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 10:06 PM IST

जैसलमेर.सरहदी जिले जैसलमेर में चल रहे सियासी घमासान के बीच बुधवार देर शाम मौसम ने भी एकाएक करवट ली. जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर में उठी तेज आंधी ने इलाके को धुंधला सा कर दिया.

जैसलमेर में चलीं तूफानी हवाएं

वीडियो में दिख रहीं तस्वीरें जैसलमेर के ग्रामीण इलाके की हैं. जहां सोनार किले से दिन भर की तेज गर्मी के बाद तूफान उठा और आसमान से लेकर धरती तक को धूल से ढक दिया. इस दौरान एकाएक चारो तरफ अंधेरा छा गया और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होने लगी.

यह भी पढ़ेंःपाली : तेज आंधी में गिरा बिजली का पोल, चपेट में आने से युवक गंभीर घायल

ऐसे में वाहनों की हेड लाइट चालू कर दी गई. सियासी बवंडर के केन्द्र बने जैसलमेर में भले ही हालातों ने सरकार को परेशानी में डाल रखा हो. लेकिन जैसलमेर वासियों के लिए ये तूफानी हवाएं गर्मी से राहत देने वाली थी. तेज आंधी से किसानों के चेहरे पर चिंता छा गई है, लेकिन इसके साथ ही किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही इन्द्र देवता मेहरबान होगें और बारिश होगी.

इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के अजमेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, करौली, भीलवाड़ा, राजसमंद सहित कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details