राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनाजे का रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, पुलिस की मौजूदगी में शव को दफनाया - दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी

जैसलमेर की देवीकोट ग्राम पंचायत के फतेहसागर गांव में बुधवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों में जनाजे का रास्ता रोकने को लेकर विवाद हो (Clash in two groups over dead body procession) गया. इस दौरान आपस में पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामले को संभाला और अपनी मौजूदगी में शव को दफनवाया.

Clash in two groups over dead body procession in Jaisalmer
जनाजे का रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, पुलिस की मौजूदगी में शव को दफनाया

By

Published : Jul 13, 2022, 4:30 PM IST

जैसलमेर. जिले की देवीकोट ग्राम पंचायत के फतेहसागर गांव में बुधवार को एक समुदाय के दो गुटों में जनाजे का रास्ता रोकने को लेकर विवाद हो (Clash in two groups over dead body procession) गया. एक पक्ष ने जनाजे का रास्ता रोका, तो दूसरा पक्ष अड़ गया. इसके चलते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इसमें कई लोग घायल हो गए. विवाद की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

मामले को बढ़ता देखकर मृतक के पुत्र रइश खान ने सांगड़ पुलिस थाने में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जनाजे को रवाना करवाया और अपनी मौजूदगी में शव को दफनाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. रइश खान ने बताया कि इससे पहले भी दूसरे पक्ष के लेगों ने उसके परिवार पर हमला करवाया था. जिसमें रइश और उसके परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (people taking dead body for burial stopped on way) थे.

पढ़ें.युवक के साथ मारपीट के बाद अपहरण, नाकेबंदी के चलते सड़क पर ही पटक कर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details