पोकरण (जैसलमेर).परमाणु नगरी पोकरण में होली के दिन दिनदहाड़े शहर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान एक गुट के 4 लोग गंभीर घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक शहर के फलसूंड़ रोड स्थित बीएसएनएल ऑफीस के पास एक गुट के 7 अज्ञात युवकों ने दूसरे गुट के 4 युवकों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में घायल युवकों को निजी वाहनों से पोकरण के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया. चिकित्सकों ने तीन गंभीर घायल युवकों को जोधपुर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर सीओ रामेश्वर साहरण व एसएचओ चुन्नीलाल बिश्नोई जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने घायलों के बयान लेते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी है.