राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Stabbing in jaisalmer: होली के दिन पोकरण में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में 4 लोग हुए घायल - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जैसलमेर जिले के पोकरण में होली के दिन (stabbing between two groups in Pokaran ) दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ है. घटना में चार लोग घायल हो गए.

stabbing between two groups in Pokaran,  Four injured in knife attack in Jaisalmer
पोकरण में खूनी संघर्ष.

By

Published : Mar 7, 2023, 9:13 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).परमाणु नगरी पोकरण में होली के दिन दिनदहाड़े शहर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान एक गुट के 4 लोग गंभीर घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक शहर के फलसूंड़ रोड स्थित बीएसएनएल ऑफीस के पास एक गुट के 7 अज्ञात युवकों ने दूसरे गुट के 4 युवकों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में घायल युवकों को निजी वाहनों से पोकरण के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया. चिकित्सकों ने तीन गंभीर घायल युवकों को जोधपुर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर सीओ रामेश्वर साहरण व एसएचओ चुन्नीलाल बिश्नोई जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने घायलों के बयान लेते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी है.

पढ़ेंः Stabbing in Jhalawar : 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना, नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला

बदमाशों को पकड़ने के लिए एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. हालांकि अभी तक की जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों गुटों में संघर्ष किस वजह से हुआ है. वहीं, कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में भी होली के दिन चाकूबाजी की घटना सामने आई है. यहां पुरानी रंजिश के चलते करीब 6 लोगों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को कोटा रेफर किया गया है. इटावा थानाधिकारी धनराज मीना ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल युवक घनश्याम गुर्जर मुंगेना गांव का निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details