पोकरण (जैसलमेर).जिले में पोकरण के रामदेवरा ग्रामीण क्षेत्रों में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उससे लोगों में लगातार डर और भय बढ़ता जा रहा है. पिछले एक महीने में रामदेवरा क्षेत्र के आसपास की ढाणियों में 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं.
ऐसे में इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा की तरफ से दूरस्थ स्थानों पर अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए लोगों के ढाणियों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. यह अभियान पिछले एक महीने से लगातार जारी है.
पढ़ें:तौकते का अलर्ट : राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर प्रशासन अलर्ट....अधिकारियों ने संभाली कमान दिए, दिशा निर्देश
इसके साथ ही जिन स्थानों पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. उनको प्राथमिकता देते हुए उन स्थानों पर पहले छिड़काव करवाया जा रहा है. जिसका असर भी दिखाई देने लगा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का असर कम होने लगा है. पहले जहां दर्जनों की संख्या में संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे थे.
वहीं अब घटकर इक्का-दुक्का व्यक्ति ही संक्रमित नजर आ रहे हैं. इसके लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा के कर्मचारी लक्ष्मण वानर सहित अन्य लोग मुस्तैदी से सुबह से शाम तक निरंतर कार्य करते नजर आ रहे हैं.