राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के घरों व आस-पास क्षेत्र में किया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

जैसलमेर के पोकरण शहर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. वहीं पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए हर वार्ड व हर गली में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके.

corona in Jaisalmer, sodium hypochloride spraying in Pokaran
कोरोना संक्रमितों के घरों व आस-पास क्षेत्र में किया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

By

Published : Apr 22, 2021, 3:29 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. वहीं पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए हर वार्ड व हर गली में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके.

पालिका ईओ ताैफीक अहमद व पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित ने शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पूर्ण रूप से सख्ती एवं प्रयास किए जा रहे हैं. पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर विराम देने के लिए शहर के सभी वार्डों में हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है.

पढ़ें-जेल ब्रेक कांड: डिप्टी जेलर सहित 3 सस्पेंड, DG दासोत बोले- जेल कर्मचारियों की लापरवाही

वहीं कोरोना संक्रमण के मरीजों के साथ ही उनके परिवार तथा साथ आस-पास क्षेत्र को हाईपो क्लोराइड का छिडकाव किया जा रहा है. पालिका ईओ ताैफीक अहमद ने बताया कि शहर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत बिना मास्क वाले लोगों का 500 रुपए चालान तथा सोशल डिस्टेसिंग नहीं रखने वाले लोगों के खिलाफ 200 रुपए का चालान काटा जा रहा है.

अहमद ने बताया कि चालान काटने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को अपने आप समझाना चाहिए, ताकि प्रशासन को किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करनी पड़े. उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों नोटिस भी दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details