जैसलमेर. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सम मुख्यालय के बाहर स्थित एक शराब के ठेके के ऊपर संचालित हो रहा अवैध बीयर बार में छापा मारा. यहां उन्होंने 8 लोगों को रंगे हाथ धर दबोचा. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है.
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कांता सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार पंचायत समिति सम मुख्यालय के बाहर शराब के ठेके के ऊपर पहली मंजिल में संचालित हो रहे अवैध बीयर बार पर कार्रवाई कर आठ लोगों को दस्तयाब किया गया, जिनमें से दो नाबालिग भी है.