जैसलमेर.मन में कुछ करने का जुनून हो तो विकट परिस्थितियां भी रुख मोड़ लेती हैं. कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जैसलमेर के एक किसान के बेटे ने. देश और प्रदेश में चल रही जल संरक्षण की पहल के बाद इस युवा ने पानी की बचत को लिए एक अनूठा डिवाइस बनाया है.
दरअसल जैसलमेर के पोकरण के रहने वाले युवा कमल किशोर सोलंकी ने 21वीं सदी का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो पानी को बचाने के साथ-साथ पानी आने की भी जानकारी देगा. जी हां कमल ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो पानी की सप्लाई होने से पहले ही मोबाइल पर जानकारी दे देगा की पानी आ रहा है. अगर आप जरूरी काम से घर से बाहर हैं तो पानी की सप्लाई होने पर उसी वक्त आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगी. जैसे ही आप उस कॉल को रिसीव करेंगे तो आपके मकान में बने पानी के स्रोत में सप्लाई शुरू हो जाएगी और उसी मोबाइल से पुन: कॉल करने पर पानी की सप्लाई बंद भी हो जाएगी. जिससे सप्लाई के दौरान पानी को व्यर्थ बहने को रोका सकता है. इस डिवाइस को कमल ने छः महीने की मेहनत के बाद ₹900 में तैयार किया.