राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: 'स्वर्णनगरी' बन रही प्री-वेडिंग शूट के लिए पसंदीदा लोकशन, हर साल हो रही 1 हजार से ज्यादा शूटिंग - जैसलमेर समाचार

शादी को यादगार बनाने के लिए भी प्री-वेडिंग शूट का चलना इन दिनों काफी हो रहा है. जिसमें कपल्स आने वाली लाइफ के लिए खूबसूरत लम्हों को फोटोज और वीडियो के जरिए संजो कर रखते है. ऐसे में प्री-वेडिंग शूट के लिए राजस्थान की स्वर्णनगरी पसंदीदा जगह बन रही है. जैसलमेर में हर वर्ष 1 हजार प्री-वेडिंग शूट हो रहे है. जिससे पर्यटन क्षेत्र को नया आयाम मिला रहा है तो जैसाण की झोली में करोड़ों रुपए की आमदमी हो रही है. देखिए जैसलमेर से स्पेशल रिपोर्ट...

Jaisalmer pre wedding shoot, pre wedding shoot Jaisalmer location
जैसलमेर बन रहा प्री-वेडिंग शूट के लिए पसंदीदा लोकशन

By

Published : Dec 9, 2019, 7:47 PM IST

जैसलमेर. देश के विभिन्न हिस्सों से युवा जोड़े प्री-वेडिंग शूट करवा रहे है. ऐसे में कला, संस्कृति और धोरो की धरती जैसलमेर वैकेशन ट्यूरिज्म, इको ट्यूरिज्म, बॉर्डर ट्यूरिज्म, वेडिंग ट्यूरिज्म के साथ-साथ इन दिनों जैसलमेर प्री-वेडिंग और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए पसंदीदा स्थान बन रहा है. विवाह समारोहों के लिए प्रयुक्त होने वाली स्वर्णनगरी में इन दिनों विभिन्न लोकेशनों पर प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ रहा है.

जैसलमेर बन रहा प्री-वेडिंग शूट के लिए पसंदीदा लोकशन

हर किसी को लुभा रही यहां की लोकेशन
जानकार मानते हैं कि दर्जनों फिल्मों, टीवी धारावाहिक और विज्ञापन की शूटिंग जैसलमेर में होने और पर्यटन नगरी होने के कारण यहां की लोकेशन हर किसी को लुभाती है. ऐसे में प्री-वेडिंग के लिए स्वर्णनगरी को काफी पसंद किया जाता है. उधर, प्री-वेडिंग करवाने वाले जोड़े को यहां पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाने में विशेष आनंद की अनुभूति हो रही है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: लंदन में राजस्थान के रणजीत सिंह कर रहे छात्र राजनीति, ईटीवी भारत से शेयर किये अपने अनुभव

पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की बढ़ोतरी
जैसलमेर शहर व आसपास के अन्य दर्शनीय स्थानों पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे युवा जोड़े यहां प्री-वेडिंग फोटो और वीडियो शूट करवाने पहुंचने लगे हैं. ये जोड़े विवाह से पहले यादगार के रूप में जैसलमेर के हसीन लोकेशंस पर पूरे फिल्मी अंदाज में फोटो शूट करवा रहे हैं. जो जोड़े यहां आते हैं, वे कम से कम दो-तीन दिन रुक कर सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं. होटल में रुकने से लेकर अन्य सभी सेवाएं यहीं से प्राप्त करते हैं. जिससे जैसलमेर पर्यटन को निश्चित तौर पर मजबूती मिल रही है और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में हर वर्ष 1 हजार प्री-वेडिंग शूट हो रहे है. जिससे पर्यटन क्षेत्र को नया आयाम मिला रहा है. वहीं इससे जैसलमेर को करोड़ों रुपए की आमदमी हो रही है.

पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: युक्ति शर्मा दे रहीं बूंदी चित्र शैली को नया आयाम, अयोध्या कला विश्विद्यालय ने किया सम्मानित

स्वर्णनगरी में ऐतिहासिक और कलात्मक स्थलों की भरमार
स्वर्णनगरी में ऐतिहासिक और कलात्मक स्थलों की भरमार है. यहां की भौगोलिक बसावट तथा प्राकृतिक सुंदरता भी आगंतुकों को अपनी ओर खींचती है. यहां के स्थानीय गाइड, होटल संचालक, ट्रेवल एजेंट्स आदि भी सैलानियों को नयेपन का अहसास कराते हैं. ये जोड़े विवाह से पहले यादगार के रूप में जैसलमेर के हसीन लोकेशंस पर पूरे फिल्मी अंदाज में फोटो शूट करवा रहे हैं. प्री-वेडिंग शूट पूरा होने के बाद संबंधित युवक-युवती अपने रिश्तेदारों, देश-विदेश में फैले मित्रों-परिचितों को फोटो व वीडियो शादी के निमंत्रण के तौर पर भिजवाते हैं. सोशल साइट्स पर अपने वीडियो शेयर करते है और अपनी शादी को यादगार बनाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details