राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर स्वर्णनगरी तैयार, होटल्स में किए गए विशेष इंतजाम - क्रिसमस सेलिब्रेशन

क्रिसमस को बेमिसाल और यादगार बनाने के लिए होटल्स में विशेष इंतजाम किए गए हैं. जैसलमेर की छोटी-बड़ी होटलों में सजावट और व्यंजनों को लेकर खास तैयारी की गई है.

special arrangement for Christmas
क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर स्वर्णनगरी तैयार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 7:58 PM IST

जैसलमेर में क्रिसमस फेस्टिवल

जैसलमेर.कला संस्कृति और धोरों की धरती जैसलमेर में क्रिसमस फेस्टिवल बनाने को लेकर यहां घूमने आए सैलानियों में उत्साह का माहौल है. वहीं यहां के होटल व्यवसायियों ने भी क्रिसमस फेस्टिवल के सेलिब्रेशन को लेकर काफी तैयारियां की हैं. ताकि होटल में रुके गेस्ट शानदार व यादगार तरीके से क्रिसमस मना सके. इसको लेकर जैसलमेर की सभी छोटी बड़ी होटलों व रिसॉर्ट में विशेष सजावट व लाइटिंग की गई है. साथ ही विभिन्न प्रकार के थीम पर सैकड़ों तरीके व्यंजन भी बनवाये गए हैं. जो कि क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान गेस्ट को परोसे जाएंगे. इसके साथ ही गाला डिनर भी होगा.

वहीं विभिन्न प्रकार के राजस्थानी व्यंजन का भी स्वाद सैलानियों को चखने को मिलेगा. होटल मालिक गेस्ट को क्रिसमस पर खास पार्टी देने जा रहे हैं. इसको लेकर होटल व रिसॉर्ट्स में खास रोशनी के साथ-साथ शाम को डीजे पार्टी, लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ ही राजस्थानी लोक नृत्य व गीतों की प्रस्तुति भी होगी. शहर के सभी बड़े होटलों में 24 दिसम्बर को क्रिसमस ईव की शाम जींगल वेल के गानों की धुन सुनाई देगी. क्रिसमस को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए सभी होटल्स में तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया गया है.

पढ़ें:क्रिसमस 2023 : रंग-बिरंगी रोशनी से सजे अजमेर के प्राचीन चर्च, प्लम केक और रम केक की बढ़ी डिमांड

जैसलमेर की होटल के हैड सैफ जमाल अली शाह ने बताया कि देशी व विदेशी सैलानियों के साथ धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए खासी तैयारी की गई है. मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ-साथ विशेष तरीके की की चॉकलेट भी बनाई गई है और शानदार केक भी तैयार किया गया है. केक काटकर रात 12 बजे क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी जाएगी. होटल के संजय मालवीय ने बताया कि क्रिसमस फेस्टिवल को लेकर होटल में विभिन्न जगहों पर शानदार क्रिसमस ट्री लगवाए गए हैं. वहीं क्रिसमस ट्री को विभिन्न प्रकार के समान से सजाया गया है. वहीं होटल लॉज में भी क्रिसमस की थीम पर विशेष सजावट की गई है.

पढ़ें:लंदन की तर्ज पर इस बार गुलाबी नगरी में मनाया जाएगा क्रिसमस का जश्न

डांस और स्पेशल डिनर:साथ ही सम ड्यून्स में बने रिसोर्ट में भी कई पार्टीज ऑर्गेनाइज की जाएगी. जैसलमेर शहर में आने वाले सैलानियों को देश-विदेश के तरह—तरह के फूड उपलब्ध होंगे. खास तौर पर इटालियन चाइनीज राजस्थानी के साथ-साथ हर जगह के फूड बनाने वाले कुक जैसलमेर में उपलब्ध हैं. होटल व रिसोर्ट संचालकों द्वारा विशेष रूप से क्रिसमस ईव के दिन खास खाना रखा जाता है जिसमें दुनिया भर की डिश को शामिल किया जाता है. इन दिनों शहर की होटलें क्रिसमस थीम पर सजी हुई हैं. होटलों में क्रिसमस को देखते हुए भव्य सजावट की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन हाउस पार्टी में इस बार जमकर सैलानी हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details