राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसपीसी छात्रों ने किया पुलिस थाना का भ्रमण...छात्र छात्राओं ने पुलिस कार्य प्रणाली की ली जानकारी - Ramdevra School Student Police Cadet

पोकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में संचालित एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) के बालक बालिकाओं ने रामदेवरा पुलिस थाने का भ्रमण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

SPC Student Police Station Tour,  Ramdevra School Student Police Cadet,  Student Police Cadet
एसपीसी छात्रों ने किया पुलिस थाना का भ्रमण

By

Published : Mar 19, 2021, 10:54 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में संचालित एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) के बालक बालिकाओं ने रामदेवरा पुलिस थाने का भ्रमण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रधानाचार्य उगम सिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना कई विद्यालयों में संचालित हो रही हैं.

लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी गतिविधियों में कुछ शिथिलता आ गई थी. अब इस योजना को सक्रिय किया जा रहा है. कक्षा 8 में एसपीसी में बच्चों को लिया जाता है. इस प्रकार प्रतिवर्ष 20 बच्चों का ट्रूप विद्यालय में शामिल होता रहता है. कक्षा 12 तक यह विद्यालय तथा अपने फील्ड में लगातार पुलिस से संबंधित गतिविधियां व उनकी मदद करना तथा सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहते हैं.

पढ़ें- सरिस्का बचाओ : सिर्फ 0-1 KM के दायरे में खनन पर पाबंदी....उसके बाद पहाड़ खाओ या जंगल !

इसी कड़ी में आज सभी विद्यार्थियों को थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी के सानिध्य में पूरे थाने का भ्रमण कराया गया तथा पुलिस द्वारा की जाने वाली प्रत्येक प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया. पुलिस द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में विद्यार्थियों को सूक्ष्म जानकारी प्रदान की गई. इसी तरह थाने में संचालित सीसीटीवी कैमरा द्वारा किस तरह पूरे गांव की निगरानी की जाती है.

उसकी भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई. इस भ्रमण के समय एसपीसी प्रभारी सुमेर सिंह राठौर ,वरिष्ठ अध्यापक असलम मोहम्मद सिसोदिया तथा गणेशी लाल व्यास विद्यार्थियों के साथ में रहे. संस्था प्रधान द्वारा थानाधिकारी को विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

महाराणा प्रताप के अपमान का मामला

पोकरण में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास चौराहा पर शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सांगसिंह गड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने व्यास चौराहा पर महाराणा प्रताप के सम्मान में विरोध प्रदर्शन किया गया.

महाराणा प्रताप के अपमान का मामला

इस अवसर पर सांगसिंह गड़ी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को महाराणा प्रताप की तस्वीर को भेंट किया गया था. जिसका सतीश पूनिया ने अपमान किया. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया द्वारा किए गए अपमान का करणी सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने अपील की है कि सतीश पूनिया इस संबंध में माफी मांगें अन्यथा करणी सेना द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details