पोकरण (जैसलमेर). पोकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में संचालित एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) के बालक बालिकाओं ने रामदेवरा पुलिस थाने का भ्रमण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रधानाचार्य उगम सिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना कई विद्यालयों में संचालित हो रही हैं.
लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी गतिविधियों में कुछ शिथिलता आ गई थी. अब इस योजना को सक्रिय किया जा रहा है. कक्षा 8 में एसपीसी में बच्चों को लिया जाता है. इस प्रकार प्रतिवर्ष 20 बच्चों का ट्रूप विद्यालय में शामिल होता रहता है. कक्षा 12 तक यह विद्यालय तथा अपने फील्ड में लगातार पुलिस से संबंधित गतिविधियां व उनकी मदद करना तथा सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहते हैं.
पढ़ें- सरिस्का बचाओ : सिर्फ 0-1 KM के दायरे में खनन पर पाबंदी....उसके बाद पहाड़ खाओ या जंगल !
इसी कड़ी में आज सभी विद्यार्थियों को थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी के सानिध्य में पूरे थाने का भ्रमण कराया गया तथा पुलिस द्वारा की जाने वाली प्रत्येक प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया. पुलिस द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में विद्यार्थियों को सूक्ष्म जानकारी प्रदान की गई. इसी तरह थाने में संचालित सीसीटीवी कैमरा द्वारा किस तरह पूरे गांव की निगरानी की जाती है.