पोकरण (जैसलमेर).जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने गुरुवार को पोकरण पहुंचकर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. साथ ही थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार से थाने की कार्यप्रणाली का फीडबैक लेकर आवश्यक जानकारियां जुटाई.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग गुरुवार को औचक निरीक्षण के लिए पोकरण पुलिस थाने पहुंची. कंग ने नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों से हथियारों के चलाने के बारे में भी जानकारी ली. वहीं दंबगों और सूद खोरों से परेशान एक पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर एस पी से मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग की. पीड़ित की मांग है कि दबंगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पाबंद किया जाए.