राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोहनगढ़ हत्या मामले में एसपी ने की समझाइश, मामले की निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन - hinid news

जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आपसी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर एक युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आगामी 1 जून से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. जिस पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित पक्ष के साथ एक बैठक ली व निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

jaislamer news, rajasthan news, hindi news
मोहनगढ़ हत्या मामले में एसपी ने की समझाइश

By

Published : May 31, 2020, 1:38 AM IST

जैसलमेर.जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में विगत दिनों आपसी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से टक्कर मार कर उसकी हत्या कर दी थी. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने हत्या में प्रयुक्त जब्त की गई गाड़ी को थाने से बाहर लाकर आग लगा दी थी. साथ ही विरोधी पक्ष की झोपड़ीनुमा दुकान और चारे को जला दिया था.

हालांकि हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा की गई घटना को लेकर भी मोहनगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा आगजनी के आरोपियों की तलाश की गई थी. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में मृतक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके घरों में घुसकर उनके परिवार की महिलाओं, बुजुर्गो के साथ मारपीट की थी.

वहीं पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि पुलिस केवल घटना में शामिल लोगों की तलाश करने के लिये उनके घर गई थी. मामले में राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी मृतक पक्ष का साथ देते हुए पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. सात ही निष्पक्ष जांच के लिये जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया था.

हत्या के इस मामले के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आगामी 1 जून से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. जिस पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने मोहनगढ़ पहुंच कर पीड़ित पक्ष व स्थानीय मौजीज लोगों के साथ एक बैठक ली व निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने बताया कि हत्या के मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से मामले दर्ज हैं. जिनमें पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ पारदर्शी कार्रवाई अमल में लायेगी. साथ ही धरना प्रदर्शन को लेकर भी उन्होंने कहा कि मृतक पक्ष के लोगों से बात कर उन्हें उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वाशन दिया गया. जिस पर वे रजामंद हो गये हैं. फिलहाल, वह प्रदर्शन नहीं करने पर राजी हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details