जैसलमेर. जिले के विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग के संरक्षण के लिए गठित समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में हुई. इसमें दुर्ग संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में खासकर राज्यस्तरीय फोर्ट एपेक्स सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन, बुर्ज संख्या 44 और 45 में निवासरत व्यक्तियों के अन्यत्र स्थानान्तरण, दुर्ग में आरयूआईडीपी की ओर से स्थापित सीवरेज लाइन में अतिरिक्त संयोजन जोड़ने के लिए अनुमति, मोहरी हिस्से में सीवरेज कार्य, हिल फोर्ट्स बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन, भूमिगत बिजली लाइन बिछाने आदि विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जोधपुर के अधीक्षण पुरातत्वविद् की ओर से जैसलमेर दुर्ग में अनधिकृत निर्माण और व्यवसायिक गतिविधियों के चिह्नीकरण के उपरान्त प्रस्तुत सूची पर चर्चा करते हुए कहा कि दुर्ग में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.