राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरणः नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...स्मैक और डोडापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

जिले में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पोकरण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ 7 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

तस्कर गिरफ्तार, पोकरण पुलिस, Smuggler arrested,  Smack and Dodapost
पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

By

Published : Jun 3, 2020, 6:42 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 30 ग्राम स्मैक और 7 किलो डोडापोस्त के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की कार्रवाई के बाद नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है.

पोकरण पुलिस के थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःचूरूः अवैध डोडापोस्त, गांजा और अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इसी के तहत पुलिस टीम जोधपुर रोड पर गश्त कर रही थी, इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति का पीछा किया और उसे डिडाणिया फांटा के पास रुकवाया. व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी जेब से करीब 30 ग्राम स्मैक और 7 किलो डोडापोस्त के साथ 29100 रुपए नकद बरामद हुए.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ खान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details