पोकरण (जैसलमेर).प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. परमाणु नगरी पोकरण भी अब कोरोना की जद में आती जा रही है. मंगलवार को एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया. पॉजिटिव आए लोगों के परिवार का एक सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने सभी परिवार वालों का कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें:बाड़मेर के सीमित इलाकों में 7 अगस्त से 7 दिन के लिए लगेगा Lockdown
एक साथ इतने केस सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है और जिस गली में परिवार रहता था, उसको सील कर दिया है. अब विभाग उस इलाके में रैंडम सैंपलिंग के जरिए कोरोना के टेस्ट करेगा. जैसलमेर में 205 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. 159 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं. जिले में अभी भी 46 एक्टिव केस मौजूद हैं.