जैसलमेर. देश में नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद जहां अब तक इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन अब इसके समर्थन में भी रैलियां निकाली जा रही है. जैसलमेर जिले में पाक विस्थापितों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सत्यदेव पार्क से एक मौन रैली निकाली और नागरिकता संशोधन कानून समर्थन किया.
यह मौन रैली शहर के मुख्य बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कि तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए. मौन रैली के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कई पाक विस्थापितों ने कहा कि कितनी ही प्रताड़ना झेलने के बाद वह भारत आए यह वह बयां नहीं कर सकते हैं. जैसलमेर में रहने वाले इन पाक विस्थापितों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं उन्हें इस बाद की खुशी है कि अब इस कानून से उन्हें भारतीय नागरिकता मिलेगी. जिससे उनके बच्चों का बेहतर भविष्य होगा.
पढ़ेंः जैसलमेर में देशी-विदेशी सैलानियों की धूम, पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे