पोकरण (जैसलमेर). राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक विकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. पोकरण में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. आवश्यक सामग्री की दुकानों को को छोड़कर मार्केट बंद रहा और लोग घरों से नहीं निकले.
कई लोग आवश्यक सामग्री लेने के लिए बाहर निकले. जिस पर पुलिसकर्मियों ने उनसे समझाईश कर उन्हें घर पर रहकर कर्फ्यू के नियमों की पालना करने की बात कही. ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक बाजार की सभी दुकानें बंद रही. स्थानीय लोगों ने सरकार के आदेशाें की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया. सुबह किराना की दुकानों को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन थोड़ी ही देर में किराना की दुकान खाेलने के निर्देश स्पष्ट हो गए
जिस पर आवश्यक सामग्री वाली दुकानें खुली रही. वहीं आमजन भी आवश्यक कार्य होने के कारण ही बाहर आते नजर आए. इस दौरान बसों के संचालन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण सुबह से ही बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ओर वाहनों की भीड़ दिखाई दी.