राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sidharth Kiara Wedding: परिवार संग कियारा आडवाणी पहुंची जैसलमेर, मनीष मल्होत्रा भी आए नजर - सिद्धार्थ और कियारा की जैसलमेर में शादी

बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को एक दूजे संग जैसलमेर में सात फेरे लेंगे. कियारा अपने परिवार के साथ आज जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.

Kiara Advani reached Jaisalmer
Kiara Advani reached Jaisalmer

By

Published : Feb 4, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 2:28 PM IST

परिवार संग कियारा आडवाणी पहुंची जैसलमेर

जैसलमेर. फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. हालांकि, दोनों की शादी को लेकर जैसलमेर जिले में स्थित होटल सूर्यागढ़ ने भी कन्फर्म कर दिया है कि इनकी शादी इसी होटल में होगी. बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. वहीं, आज कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.

बता दें, फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज दोपहर जैसलमेर पहुंची. इस दौरान उनके साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए. जैसलमेर पहुंचने पर फैन्स ने कियारा के साथ सेल्फी ली और शादी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी. कियारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ जैसलमेर पहुंची हैं. कियारा के साथ उनके पिता जगदीप आडवाणी और माता जेनविज जाफरी भी साथ दिखीं. जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी मेहमान एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हो गए.

कियारा आडवाणी पहुंची जैसलमेर

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding सिद्धार्थ-कियारा की शादी में जानें कौन से सिलेब्स करेंगे शिरकत!

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding: मेहंदी लगवाते एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तस्वीर वायरल

शादी में आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम- जैसलमेर में हो रही इस शादी में कई मेहमानों के आने की संभावना है. बॉलीवुड कपल ने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए एक डेजर्ट सफारी टूर और फूड स्टॉल की व्यवस्था की है. होटल सूर्यगढ़ में हो रही इस शादी समारोह की संगीत संध्या को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

कंगना रनौत ने किया पोस्ट

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : आज जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ के परिवार, सोमवार को होगी शादी

कंगना रनौत ने किया पोस्ट- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह जोड़ी कितनी सुंदर है. फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी हमें ऐसा सच्चा प्यार देखने को मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने इस कमेंट के साथ बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी भी लगाया है.

पढ़ें-बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के इन सेलेब्स ने भी की राजस्थान में शाही शादी

मुबंई में होगा रिसेप्शन- बताया जा रहा है कि सि़द्धार्थ और कियारा स्वर्णनगरी जैसलमेर की होटल सूर्यागढ़ में शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने उद्योग मित्रों और अन्य सहयोगियों के लिए मुबंई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.

Last Updated : Feb 4, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details