राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में व्यापारियों ने दुकान खोलने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - पोकरण कोरोना वायरस केस

पोकरण में व्यापारियों ने दुकान खोलने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान इन लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ कुछ घंटे तक दुकान खोलने की बात कही है.

Pokhran news, open shop in Pokhran
पोकरण में व्यापारियों ने दुकान खोलने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 23, 2021, 8:39 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).शहर में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में जन अनुशासन पखवाड़े के कर्फ्यू को तेज कर देने के कारण शहर के व्यापारियों और दुकानदारों के लिए रोज का संकट खड़ा हाे गया है. इसके कारण शहर के व्यापारियों और दुकानदारों में काफी निराशा छा गई है. इसके चलते शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम राजेश बिश्नोई को ज्ञापन सौंपकर काेरोना संक्रमण में कुछ घंटों तक कपड़ा, ज्वेलरी, देहज वाली दुकानें और दुकानों को खोलने की अनुमति दिलाने की मांग की.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव में मतदान प्रतिशत के आधार पर प्रस्तावित नतीजों के आकलन में जुटे राजनेता, दावों के जमीनी हकीकत का इंतजार

व्यापारी घनश्याम और जसवंतसिंह ने बताया कि अप्रैल और मई माह में जमकर विवाह की सीजन चल रही है. वहीं विवाह आयोजनकर्ताओं को कपड़े, देहज सामान तथा सोने चांदी के आभूषण विवाह में देने के लिए अत्यावश्यक है. इसके कारण विवाह करने वाले आयोजनकर्ताओं को इन दिनों परेशानियों से जूंझना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शहर में सभी व्यापारियों और दुकानदारों को विवाह के सीजन में खोलने की अनुमति प्रदान कराएं, ताकि विवाह करने वाले परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इस पर प्रशासन ने व्यापारियों को दुकान खुलवाने के लिए उच्चाधिकारियों से बातचित कर दुकानें खुलवाने का आश्वासन दिया.

सीएमओ ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

पोकरण खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने शुक्रवार को भैसड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित आए लोगों के घर-घर जाकर निरीक्षण किया तथा काेरोना संक्रमित लोगों की कुशलक्षेम पूछी. राजड़ ने कोरोना संक्रमित लोगों को किए गए होम कॉरेन्टाइन के नियमों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए. उन्होंने परिवार के सदस्यों को अलग से रहने तथा पास नहीं आने की हिदायत दी. साथ ही राजड़ ने कोरोना संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली.

डामर सड़क क्षतिग्रस्त

पोकरण भणियाणा कस्बे के पन्नासर से दूधली नाड़ी जाने वाली डामर सड़क पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है. सामाजिक कार्यकर्त्ता इंसाफ अली मेहर ने बताया कि इस समस्या के संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. अधिकारियों की अनदेखी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई हैं.

विद्यालय में पौधों का देखभाल

पोकरण पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत केलावा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए पौधों की देखभाल कर पानी पिलाया गया. विद्यालय के कार्यरत अध्यापक दलपतराम जुईया और रामेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विद्यालय में विभिन्न प्रकार लगाए गए पौधों की देखभाल की तथा पौधों को पानी पिलाया गया तथा पौधाें की देखरेख का भी जिम्मा लिया. दोनों शिक्षकों ने दिनभर पौधों के आस-पास उगी झाड़ियों को भी काटकर साफ किया. उन्होंने बताया कि कुछ महीनें पहले विद्यालय में एक वाटिका का निर्माण किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया था. इसमें हरी घास के साथ-साथ नीम, सरेस, पीपल, बरगद, शीशम, खारी बादाम, कनेर, गुलमोर सहित लगभग 100 से अधिक पौधे लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details