जैसलमेर. जिले में लगभग पिछले दो महीनों से फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग चल रही थी, जिसका मंगलवार को पैकअप हो गया है. जिसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री कृति सेनन, प्रोड्यूसर साजिद नडियादवाला सहित फिल्म से जुड़े कई लोग जैसलमेर से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.
गौरतलब है कि फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हुई थी. जिले की विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग की गई. जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, जैकलिन फर्नांडीस, कृति सेनन दिखाई दिए थे. इस दौरान शूटिंग के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वहीं फिल्म से जुड़े सभी लोग सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ में पिछले 2 महीने से ठहरे हुए थे. मंगलवार को वहां से इन्होंने चेक आउट कर लिया. जिसके बाद ये सभी जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई के लिए रवाना हुए.