राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिल्म बच्चन पांडे का जैसलमेर से हुआ पैकअप, अक्षय कुमार सहित फिल्मी सितारे मुंबई रवाना - फिल्म बच्चन पांडे का जैसलमेर से हुआ पैकअप

जैसलमेर में फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग चल रही थी, जो कि मंगलवार को खत्म हो गई. शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय कुमार, अभिनेत्री कृति सेनन सहित फिल्म का क्रू मुंबई के लिए रवाना हो गया.

Jaisalmer News, फिल्म बच्चन पांडे
फिल्म बच्चन पांडे का जैसलमेर से हुआ पैकअप

By

Published : Mar 2, 2021, 10:25 PM IST

जैसलमेर. जिले में लगभग पिछले दो महीनों से फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग चल रही थी, जिसका मंगलवार को पैकअप हो गया है. जिसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री कृति सेनन, प्रोड्यूसर साजिद नडियादवाला सहित फिल्म से जुड़े कई लोग जैसलमेर से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

गौरतलब है कि फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हुई थी. जिले की विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग की गई. जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, जैकलिन फर्नांडीस, कृति सेनन दिखाई दिए थे. इस दौरान शूटिंग के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वहीं फिल्म से जुड़े सभी लोग सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ में पिछले 2 महीने से ठहरे हुए थे. मंगलवार को वहां से इन्होंने चेक आउट कर लिया. जिसके बाद ये सभी जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़ें.जैसलमेर की गड़ीसर झील में बच्चन पांडे की शूटिंग करते नजर आए अक्षय कुमार, कृति सेनन

वहीं फिल्मी सितारों के सिविल एयरपोर्ट पहुंचने पर इनके कई प्रसंशक भी वहां पहुंचे और अपने चहेते स्टार के साथ फोटो खिंचवाया. जानकारी के अनुसार यहां से रवाना होने से पहले फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने यह एक पार्टी का भी आयोजन किया. जिसमें कुछ स्पेशल गेस्ट भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि फिल्म बच्चन पांडे में अभिनेता अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की रोल में नजर आएंगे. वहीं कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details