जैसलमेर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन से गरीब तबके के लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बात करें जैसलमेर की तो यहां पर अन्य जिलों और राज्यों से हजारों प्रवासी श्रमिक मजदूरी के लिए आए थे और लॉकडॉन के चलते यहीं पर फंस गए. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन इन प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास, भोजन, पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को मुहैया कराने का भामाशाह के सहयोग से हर संभव प्रयास कर रही है. जैसलमेर के ग्रामीण हाट बाजार स्थित आश्रय स्थल जहां पर लगभग 300 प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था की गई है, वहां पर देखने को मिला की नगर परिषद द्वारा आवास, भोजन और पानी की व्यवस्थाएं लगातार की जा रही है. लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है, ऐसे में वहां संक्रमण की आशंका बनी हुई है.
वहां रहने वाले लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया, कि वहां राशन सामग्री लगातार वितरित हो रही है लेकिन वो वितरण प्रणाली से असंतुष्ट दिखाई दिए. उनका कहना है कि कई बार एक ही परिवार के दो अलग-अलग सदस्य दो किट प्राप्त कर लेते हैं. ऐसे में कई बार किसी परिवार को बिल्कुल राशन सामग्री मुहैया नहीं हो पाती. साथ ही वहां के लोगों का कहना है कि 3 से 4 सदस्यीय एक परिवार को एक राशन सामग्री का कीट जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, मिर्च मसालों सहित एक साबुन दिया जाता है जो 6 दिन के लिए पर्याप्त नहीं होता.
पढ़ेंःनागौरः अब पुराने अस्पताल भवन में मिल रही मेडिकल OPD सुविधा, पहले दिन पहुंचे 150 मरीज