पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में गौ सेवा, शिक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए समर्पित रहे संत हरवंश सिंह निर्मल उर्फ भादरिया महाराज जीवन के अंतिम क्षणों में भी शैक्षिक जागृति का प्रयास करते हुए 15 फरवरी 2010 को ब्रह्मलीन हो गए थे. ऐसे में उनकी बरसी के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए.
फील्ड फायरिंग रेंज की आगोश में बसे एक छोटे से गांव भादरिया को संपूर्ण देश में एक नई पहचान देने वाले संत हरवंशसिंह 1960 में भादरिया आए थे।. यहां पर स्थित भादरिया राय के मंदिर में उन्हें चमत्कारी शांति एवं आध्यात्मिक अनुभूति का आभास होने पर वे यहीं के होकर रह गए. 1930 में जन्मे संत हरवंशसिंह निर्मल विद्या वाचस्पति अलंकार से विभूषित होने के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.
पढ़ें-रेप केस की जांच के बदले ACP ने महिला से मांगी अस्मत, ACB ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
बरसी का आयोजन
लाठी क्षेत्र के शक्तिपीठ मंदिर में भादरिया महाराज की बरसी उत्साह के साथ मनाई जाएगी. जगदंबा सेवा समिति राष्ट्रीय सचिव जुगल किशोर आसेरा ने बताया कि महाराज की बरसी के अवसर पर रविवार को भादरिया मंदिर परिसर में शक्ति हवन का आयोजन किया गया. जिसमें कई श्रद्धालुओं ने शक्ति हवन में आहुतियां देकर अमन चेन की कामना की. वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कई कलाकारों की ओर से रात भर भजनों की सरिता बहाई.
महाराज की बरसी कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने भादरिया मंदिर परिसर और भादरिया महाराज की समाधि स्थल को भव्य रूप दिया गया. जगदम्बा सेवा समिति परिवार और भक्तजनों की ओर से सोमवार की सुबह 9 बजे भादरिया महाराज की समाधि पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इसके साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की ओर से चरण पादुका पूजन किया जाएगा.
चरण पादुका पूजन के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्था की जाएगी. समिति की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और विश्राम करने की माकूल व्यवस्था की गई है. समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के आस पास के लोगों को पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया। महाराज की बरसी को लेकर आसपास के क्षेत्र के कई श्रद्धालु रविवार की शाम को रवाना होते दिखाई दिए.