जैसलमेर. सिक्किम में हुए सड़क हादसे में (Sikkim Army Truck Accident) शहीद सूबेदार गुमान सिंह का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. बड़े बेटे प्रह्लाद सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले जोगा के बेटे का पार्थिव शव तिरंगा यात्रा के जरिए पैतृक जब गांव पहुंचा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, नगर परिषद जैसलमेर के सभापति हरिवल्लभ कल्ला समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
5 बच्चों के पिता थे गुमान सिंह: शहीद सूबेदार गुमान सिंह के पांच बच्चे हैं. 3 बेटी और 2 बेटे हैं. बड़े बेटे प्रह्लाद सिंह पर अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी आ गई गई है. प्रह्लाद सिंह नागौर जिले के कुचामन में 11वीं क्लास में पढ़ते है. गुमान सिंह बेटे को भारतीय सेना में ऑफिसर बनाने की चाहत रखते थे.
ये भी पढ़ें: सिक्किम दुर्घटना: पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद 16 जवानों के पार्थिव शरीर घर भेजे गए