पोकरण (जैसलमेर).पोकरण क्षेत्र के पन्नासर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों गुटों के सात लोग घायल हो गए. दो को भणियाणा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
वहीं गंभीर घायल पांच लोगों को एंबुलेंस की सहायता से पोकरण राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां एक गंभीर घायल युवक को उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. वहीं अन्य का पोकरण राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है. पन्नासर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले की सूचना पर भणियाणा पुलिस भी मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें:जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त
जानकारी के मुताबिक, पन्नासर गांव में रहने वाले एक ही परिवार के दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर आपसी कहासुनी के विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों गुट ने एक दूसरे पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया, जिससे जहूर खां पुत्र हनीफ खां, रहमतुल्ला पुत्र मरुखा, अमीन खां पुत्र बरुखा, हनीफ खां पुत्र बरुखा, नजिना पत्नी हनीफ खां, खतीजो पत्नी वली मोहम्मद घायल हो गए. हादसे में गंभीर घायल जहूर खां को पोकरण राजकीय चिकित्सालय में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.