जैसलमेर.जिले के लोगों के लिए पिछले कई दिनों से राहत की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार को कोरोना के 7 और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया गया है. इससे पहले रविवार को भी एक मरीज डिस्चार्ज किया गया था. जिसके बाद जैसलमेर शहर सहित फलसूंड, मोतीसर और खींया गांव भी कोरोना मुक्त हो गया है.
सोमवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों में मोतीसर और फलसूंड के दो-दो और कनोई, सिपला और खींया का एक-एक मरीज शामिल है. जिले में 11 मई से लेकर अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 33 लोगों की पुष्टि हुई थी. जिसमें से उपचार के बाद 9 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, पोकरण में मिले 35 कोरोना पॉजिटिव भी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में जिले में पॉजिटिव मिले कुल 68 लोगों में से 44 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब केवल 24 केस ही एक्टिव हैं.
पढ़ेंःघटता पानी, जूझते लोग और प्रशासन के दावों के बीच हांफता हैंडपंप...कुछ ऐसी ही है आदिवासियों की जिंदगी